सीएचसी सिद्धौर में ट्रेनिंग कर रहे छात्र से मारपीट
Barabanki News - बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर में ट्रेनिंग कर रहे डी फार्मा के छात्र वीरेंद्र कुमार के साथ एंबुलेंस चालक और उसके साथियों ने मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है और CCTV फुटेज भी...

बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर में ट्रेनिंग कर रहे डी फार्मा के छात्र के साथ एंबुलेंस चालक और उसके साथियों ने मारपीट की। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कोठी थाना क्षेत्र के सेमरावा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार डी-फार्मा के छात्र हैं। वह इन दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले एंबुलेंस चालक सर्वेश यादव एक मरीज को लेकर आया था। टांका लगाने को लेकर उसका विवाद हुआ था। पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि गुरुवार को वह सीएससी में काम कर रहा था, इसी दौरान सर्वेश साथी शिवम यादव व उमेश यादव आदि के साथ आया और उसके साथ मारपीट।
जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पीड़ित ने बताया किसने मामले की शिकायत ऑनलाइन मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी की है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल आलोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है शिकायत नहीं होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।