Barabanki Police on the hunt for suspect in youth s murder case near Mama Nahar Bridge 12 साल पहले बालिका से रेप कर की थी हत्या, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Police on the hunt for suspect in youth s murder case near Mama Nahar Bridge

12 साल पहले बालिका से रेप कर की थी हत्या

Barabanki News - देवा थाना क्षेत्र में मामा नहर पुल के पास होटल में युवक की हत्या के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। संदिग्ध को 12 साल पहले देवा थाना क्षेत्र में ही एक बालिका से बलात्कार के बाद ईंट से कूंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 7 Aug 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on
12 साल पहले बालिका से रेप कर की थी हत्या

बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में मामा नहर पुल के पास होटल में युवक की हत्या के मामले में फरार संदिग्ध की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। संदिग्ध ने 12 साल पहले देवा थाना क्षेत्र में ही एक बालिका से बलात्कार के बाद ईंट से कूंच कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे सजा भी हुई है। इस पर रासुका भी लगा है। घटनास्थल पर संदिग्ध की मौजूदगी भी सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। चार अगस्त की रात की गई थी हत्या:

देवा थाना क्षेत्र में देवा बाराबंकी रोड पर मामा नहर पुल के पास देवा कस्बा के कटरा मोहल्ला निवासी कन्धई लाल के होटल में मामापुर निवासी अशोक यादव (27) पुत्र स्व. गया प्रसाद की चार अगस्त की रात कुर्सी के फंटे से पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई ने हत्या का केस दर्ज कराया था।

सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई संदिग्ध की मौजूदगी: घटना के कुछ देर पहले होटल के मालिक कंधई के चाचा पाले मौजूद थे। विवाद होने पर शराब के नशे में धुत पाले वहां से चला गया था। उसने भी मामापुर के भानु यादव के मौके पर आने की बात पुलिस को बताई थी। कोतवाल अनिल पांडेय द्वारा कुछ दिन पहले ही घटनास्थल के पास ही सीसीटीवी लगाया गया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी की फुटेज खंगाला तो उसमें भी भानु के होटल के अंदर जाने व आने की वीडियो रिकार्ड हुई है।

2012 में रेप के बाद की थी हत्या: संदिग्ध भानू यादव शुरू से ही अपराधी प्रवृत्ति का है। वह शराब पीने के लिए लोगों के जेब से जबरिया रुपये छीन लेता था। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2012 में भानू ने गांव की एक बालिका से दुष्कर्म किया था। इसके बाद ईंट से कूंच कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे जेल हुई थी। कुछ माह पहले ही वह जमानत पर छूट कर आया है। अशोक की हत्या के बाद से उसका मोबाइल बंद है। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि संदिग्ध भानू अपराधी प्रवृत्ति का है। वर्ष 2012 में किशोरी से रेप व हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। इस पर रासुका भी लगा है। उसकी में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।