स्मार्ट बनेंगे 111 परिषदीय स्कूल, पढ़ाई होगी टीवी और प्रोजेक्टर से
Barabanki News - बाराबंकी में परिषदीय स्कूलों की शिक्षा प्रणाली बदलने जा रही है। नए शिक्षा सत्र में 111 स्कूलों को स्मार्ट क्लास से लैस किया जाएगा। इसमें छात्रों को टीवी और प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई करने का मौका...

बाराबंकी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का तरीका अब बदलने जा रहा है। नए शिक्षा सत्र में जिले के 111 स्कूलों को स्मार्ट क्लास से लैस किया जाएगा, जहां नौनिहाल अब टीवी और प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। चॉक और ब्लैक बोर्ड की परंपरा अब बीते दिनों की बात बन जाएगी। नए शिक्षा सत्र में मिला लक्ष्य: परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को अच्छी व तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से नए शिक्षा सत्र में 111 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इन स्मार्ट स्कूलों में न केवल डिजिटल लर्निंग की सुविधा होगी, बल्कि छात्रों के बैठने के लिए नई और आरामदायक सीटें भी लगाई जाएंगी, जिससे वे बिना असुविधा के ध्यानपूर्वक पढ़ाई कर सकें।
कई स्कूलों में हो रही स्मार्ट पढ़ाई: पिछले साल जिले के 493 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत की गई थी। इन स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। बच्चे अब ज्यादा रुचि लेकर पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षक भी डिजिटल सामग्री के सहारे जटिल विषयों को आसान बना पा रहे हैं। पहले चरण में स्मार्ट क्लास की सुविधा उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में दी जा रही है। जिले में ऐसे कुल 843 स्कूल हैं, जिन्हें धीरे-धीरे इस योजना में शामिल किया जाएगा। शिक्षक सुनील कुमार, अरुण कुमार वर्मा व आशुतोष ने बताया कि शासन की यह पहल न सिर्फ शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि सरकारी स्कूलों की छवि भी बदलेगी। आधुनिक तकनीक के साथ पढ़ाई करने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कोट जिले में पहले ही 493 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस सत्र में भी 111 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित किये जाने का लक्ष्य है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। संतोष कुमार देव पांडेय- बीएसए बाराबंकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।