बाराबंकी-चोरी का इल्जाम लगाकर बालक को पीटा, कमर की हड्डी टूटी
Barabanki News - सुबेहा में दबंगों ने चोरी का आरोप लगाकर नौ वर्षीय दीपक रावत को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी कमर की हड्डी टूट गई। खून की उल्टियां होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां के विरोध पर...

सुबेहा। चोरी का इल्ज़ाम लगाकर दबंगों ने नौ वर्षीय किशोर को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। दबंगों की पिटाई से किशोर की कमर की हड्डी टूट गई। खून की उल्टियां शुरू होने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पिटाई का विरोध करने पर दबंगों ने मां को भी पीट दिया। घटना के बाद लगातार दो दिनों तक थाने में सुलह का प्रयास होता रहा। आखिरकार पुलिस ने बुधवार देर रात एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुबेहा थाना क्षेत्र के इच्छा का पुरवा मजरे चकौरा गांव निवासी उमेश रावत दिल्ली शहर में रहकर नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी श्रीमती अपने नौ वर्षीय पुत्र दीपक के साथ घर पर रहती है। गांव निवासी जगमोहन यादव अपने घर पर किराने की दुकान चलाते हैं। उमेश रावत ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व 17 मार्च की दोपहर मेरा बेटा दीपक रावत मवेशी चराकर घर वापस लौट रहा था। बीच रास्ते में दीवान यादव ने अपने सगे भाई जगमोहन के साथ मिलकर दीपक को पकड़ लिया। उसे अपने घर के दरवाजे पर ले गए। पूछताछ के बहाने उसकी पिटाई करते हुए उठाकर कई बार पटक दिया। जिसके चलते दीपक की कमर की हड्डी टूट गई। इतना ही नहीं उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई। बंधक बनाकर बेटे की पिटाई की सूचना पाकर मां श्रीमती मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करने लगी। दबंगों ने मां की भी पिटाई कर दी। मां घायल बेटे को लेकर थाने पहुंची। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा सुलह के लिए दबाव बनाया गया। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने अधिकारियों के पास पहुंचकर आपबीती बताई। जिसके बाद सुबेहा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बेटे का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।