हादसों में पांच लोग घायल
Barabanki News - बाराबंकी के सफदरगंज और लोनीकटरा थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में मो. महमूद, अरुण, जगदेई और जानवी शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया...

बाराबंकी। सफदरगंज व लोनीकटरा थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार कराया गया है।सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार बदोसरांय से सिरौलीगौसपुर होते हुए उधौली मार्ग पर ग्राम बाबापुरवा मजरे डूंडी मोड़ के पास बाइक की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें मो. महमूद (26) निवासी जैदपुर वासपुर, अरुण (40) निवासी सिरौलीगौसपुर थाना बदोसरांय, जगदेई पत्नी कालीदीन व जानवी (8) पुत्री रंजीत निवासी ग्राम डूंडी थाना सफदरगंज गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया। जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
त्रिवेदीगंज संवाद के अनुसार अमेठी जिला के घुसकर गांव निवासी विजय अपनी ससुराल जा रहे थे। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के भिलवल चौराहे पर सड़क पार करते समय एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। यहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।