एसपी के निर्देश पर छह लोगों पर मुकदमा
Barabanki News - सिरौलीगौसपुर में भूमि विवाद के चलते देशराज पर मोहित, अमर सिंह, राम प्रकाश, अजय सिंह, बबला और काजल ने हमला किया। चाकू और बाके से सर में गंभीर चोट आई, जिसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर...

सिरौलीगौसपुर। थाना बदोसराय क्षेत्र के भूमि सिपाह गांव के रहने वाले देशराज तथा राम प्रकाश के मध्य पुराना भूमि विवाद चल रहा है। 15 मई की रात गांव के ही मोहित, अमर सिंह, राम प्रकाश, अजय सिंह, बबला व काजल ने मिलकर देशराज पर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान चाकू और बाके के वार से सर में गंभीर चोटे आई हैं। जिनका इलाज संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में चल रहा है। पीड़ित की पत्नी रेनू की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद बदोसराय पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।