रैपिड रेल : दिल्ली से मेरठ तक बिजली आपूर्ति चालू
Meerut News - दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के 82 किलोमीटर में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है। जून में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। इरकॉन...

मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के 82 किलोमीटर कॉरिडोर में रविवार को बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। लक्ष्य के अनुसार जून में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। एनसीआरटीसी की टीम इसके लिए तैयारी में जुट गई है। रविवार को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के विद्युतीकरण कार्य की एजेंसी इरकॉन ने सूचना जारी कर कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 169 ट्रैक किमी (82 किमी रूट) पर पूरे ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) को सफलतापूर्वक स्थापित और चालू कर दिया है। अर्थात अब दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच हाई-स्पीड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए ट्रैक के बाद बिजली का काम समाप्त हो गया है।
अब केवल फाइनल टच देने का काम शेष है। उम्मीद जताई कि अब तय समय के अनुसार नमो भारत का संचालन हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।