शहर से देहात तक फॉल्ट और ट्रिपिंग ने छकाया
Varanasi News - वाराणसी में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति में गंभीर समस्याएं आ रही हैं। कई क्षेत्रों में ट्रिपिंग, फॉल्ट और अघोषित कटौती जारी है। इससे ग्रामीणों को पानी की कमी और फसल की सिंचाई में कठिनाइयों का...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही बिजली आपूर्ति डगमगा गई है। करीब पखवारे भर से बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति की हालत रविवार को भी नहीं सुधरी। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक फाल्ट, ट्रिपिंग और लोड बढ़ने पर अघोषित कटौती का सिलसिला जारी रहा। शिवपुर के इंद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने से लगभग 8 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। कोइलहवा उपकेंद्र से सुबह-शाम कटौती से लोगों को पानी भी नहीं मिल पाया। कादीपुर फीडर से कटौती के कारण कांशीराम आवासीय कॉलोनी फेज (1) में पानी न आने से लोगों में आक्रोश दिखा। रमना में एक पखवारे से वो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों के साथ किसान परेशान हैं।
यहां बेटावर उपकेंद्र से बिजली सप्लाई होती है। किसान सब्जी की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या विभागीय अधिकारियों से कई बार बताया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अनौला, टकटकपुर, चांदमारी, मीरापुर बसहीं इलाके में ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। चौकाघाट के बड़ी बाजार, बेनिया, कोनिया, सरैया, पक्कापुल, पुराना पुल, अखरी, सुसुवाही आदि इलाकों में बिजली कटौती हुई। फॉल्ट के कारण ढाई घंटे रही बिजली गुल सेवापुरी उपकेंद्र के लिए जाने वाली 33 केवी केबल में कतवारूपुर के पास फॉल्ट आ गया। इसकी वजह से दोपहर लगभग 12 बजे आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र के पांच फीडर से संबंधित लगभग पांच दर्जन गांवों में आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत कर्मियों के प्रयास से लगभग ढाई बजे आपूर्ति शुरू। अवर अभियंता रामबाबू चौहान ने बताया कि कतवारूपुर में 33 हजार की लाइन में इंसुलेटर में गड़बड़ी के कारण सेवापुरी उपकेंद्र से आपूर्ति ठप रही। रमना फीडर से कई बार कटौती करसड़ा विद्युत उपकेंद्र के रमना फीडर से विद्युत सप्लाई सुबह 6 से शाम 5 बजे तक 18 से 20 बार कटौती हुई। इस भीषण गर्मी में कटौती से ग्रामीण काफी परेशान हैं। पानी की सप्लाई भी काफी कम हो रही है। अखरी, गजाधरपुर, खनाव गांव के लोग प्रभावित हैं। हुकुलगंज में ट्रांसफार्मर में लगी आग, घंटों आपूर्ति ठप हुकुलगंज दुर्गा माता मन्दिर के पास लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में रविवार शाम लगभग 7:30 बजे आग लग गईं। बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के चलते आग लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड नें आग पर काबू पाया। इस दौरान आपूर्ति बाधित रही। रात 9:00 बजे ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया गया। रात 10 बजे के बाद आपूर्ति सामान्य हो सकी। सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र के बघवानाला फीडर से संचालित हुकुलगंज के उपभोक्ताओं के लिए दुर्गा मन्दिर के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।