Heavy Rain in Hazaribagh Brings Relief from Heat but Causes Waterlogging Issues हजारीबाग में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, निचले इलाकों में जलजमाव, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHeavy Rain in Hazaribagh Brings Relief from Heat but Causes Waterlogging Issues

हजारीबाग में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, निचले इलाकों में जलजमाव

हजारीबाग में रविवार को तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया। गर्मी में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरकर 33 डिग्री पर आ गया। बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, निचले इलाकों में जलजमाव

हजारीबाग वरीय संवाददाता रविवार को अपराह्न बाद हुई तेज बारिश से शहर का मौसम सुहाना हो गया। दिनभर की गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद अचानक बदले मौसम ने लोगों को राहत दी। दोपहर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बारिश के बाद यह घटकर 33 डिग्री पर आ गया। तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवा में ठंडक घुल गई और वातावरण नमीयुक्त हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। इसे पहले शनिवार को भी हल्की बारिश हुई थी। शनिवार को तेज हवा चलने से पेड़ गिरे थे। इससे रास्ते भी बाधित हुए थे।

रविवार को भी बिजली बहाली के लिए बिजली विभाग को मशक्कत करनी पड़ी। हजारीबाग शहर और आसपास में घंटो बिजली बाधित रही। इधर बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। लाखे दुर्गा मंडप के सामने और पास की मजार के बगल में पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, इंद्रपुरी चौक, खजांची तालाब, बुंदेल नगर, शिवपुरी, हुरहुरू और पुराना समाहरणालय के आसपास भी जलभराव देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बार बारिश के बाद यही स्थिति होती है, लेकिन नगर निगम की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी तेज बारिश में ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि बरसात के इस शुरुआती दौर से पहले प्रशासन आवश्यक उपाय करेगा, ताकि आने वाले दिनों में भारी बारिश की स्थिति में लोगों को परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।