समय का सदुपयोग कर बनाएं उज्जवल भविष्य: सतीश शर्मा
Barabanki News - खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने रामसनेहीघाट में एक समारोह में कहा कि समय का सही उपयोग व्यक्ति और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। समारोह में हाई स्कूल परीक्षा में द्वितीय...

रामसनेहीघाट। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि समय का सदुपयोग कर व्यक्ति अपने जीवन के साथ-साथ परिवार, समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रत्येक क्षण अमूल्य है, और उसका उपयोग सोच-समझकर करने से ही व्यक्तित्व को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। राज्यमंत्री श्री शर्मा ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक यादव को 11 हजार रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र शुभ को पांच हजार रुपये नकद एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमएसली अंगद सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश अवस्थी ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक राजकुमार शर्मा एवं अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।