विद्यार्थी परिषद ने किया प्राचार्य का घेराव
Bareily News - बरेली कॉलेज में छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहत प्राचार्य का घेराव किया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई...
बरेली। बरेली कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्राचार्य प्रो. ओपी राय का घेराव किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज में लगातार विद्यार्थियों की अनदेखी हो रही है। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को भी सही नहीं किया जा रहा है। फार्म जमा करने को आने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कर्मचारी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। कॉलेज के छात्रों को खेलने के लिए सामान भी नहीं मिल रहा है। यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तब परिषद और भी उग्र आंदोलन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।