Dr Rajiv Yadav Empowers Students with Free Training Initiatives at Bareilly College पढ़ाई के साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ रहे डॉ.राजीव, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDr Rajiv Yadav Empowers Students with Free Training Initiatives at Bareilly College

पढ़ाई के साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ रहे डॉ.राजीव

Bareily News - बरेली कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव यादव ने छात्रों को 'अर्न व्हाईल लर्न' का फार्मूला दिया है, जिसके तहत छात्रों को वर्मी कंपोस्ट, ब्यूटी पार्लर और मशरूम उत्पादन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 16 March 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई के साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ रहे डॉ.राजीव

बरेली कॉलेज में बॉटनी के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव यादव ने छात्रों को ''अर्न व्हाईल लर्न'' का फार्मूला दिया है। इस फार्मूले के तहत छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही वर्मी कंपोस्ट, ब्यूटी पार्लर, मशरूम उत्पादन आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कई छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पठन-पाठन के साथ आमदनी भी कर रहे हैं। सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव यादव उन शिक्षकों में से हैं जो पठन-पाठन के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं। बेरोजगारी की बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए राजीव ने कॉलेज में रोजगार सृजन के कार्य को गति दी। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों के साथ टाई-अप किया और इन विभागों को अपने यहां रोजगार सृजन से जुड़े प्रशिक्षण देने का आग्रह किया। राजीव के प्रयासों से बरेली कॉलेज में वर्मी कंपोस्ट, मशरूम उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, ब्यूटी पार्लर जैसे तमाम प्रशिक्षण निशुल्क कराये गए। राजीव ने छात्र-छात्राओं को यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। उनके प्रयासों का यह फल रहा कि प्रशिक्षण में छात्रों की खासी भीड़ उमड़ने लगी। उन्होंने कॉलेज में बीमा सखी के भी कैंप का आयोजन किया। इसमें एलआईसी के अधिकारियों ने आकर छात्राओं को बीमा सखी योजना के बारे में बताया। इसका छात्राओं ने पूरा लाभ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।