सड़क की गुणवत्ता फेल, कार्यदायी एजेंसी पर एक लाख का जुर्माना
Bareily News - बरेली में नगर निगम ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार सिपट्टर पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। जांच में घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया। निर्माण विभाग ने लापरवाही बरतने वाली फर्मों को ब्लैक...

बरेली। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लेकर नगर निगम में काम कर रही फर्म खरी नहीं उतर रही हैं। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क और नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने पर फिर से सिपट्टर ठेकेदार की फर्म पर एक लाख का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरतने वाली फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। फर्म के भुगतान पर रोक लगा दी है। नगरायुक्त के निर्देश पर बुधवार को मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एई शिरीष कुमार ने वार्ड 55 सैदपुर हॉकिंस में नर्सरी रोड से सैदपुर हॉकिंस मुख्य सड़क प्राथमिक स्कूल हॉटमिक्स तक हॉटमिक्स का मरम्मत व नवीनीकरण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। निर्माण का ठेका मैसर्स सिपट्टर सिंह ठेकेदार को दिया गया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कार्य स्थल पर बिटुमिन का कार्य 1017.94 वर्ग मीटर में कराया जा चुका है। इसमें प्रथम दृष्टया स्थल पर प्रयोग की गई बिटुमिन की मात्रा कम मिली। गुणवत्ता भी फेल निकली। वहीं पांच सेमी की जगह बिटुमिन की मोटाई 3.50 सेमी पाई गई। जबकि इसको 5 सेमी होना था। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं मिली है। जो मानक तय किए थे उस पर कार्य खरा नहीं उतरा है। ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।
एक माह पहले दर्ज हुआ था मुकदमा, नहीं किया सुधार
नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने 1 मार्च 2025 को सड़क निर्माण कार्य में देरी करने और अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन किए जाने पर ठेकेदार की सिपट्टर फर्म पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के आदेश मुख्य अभियंता को दिए थे। इसके बाद फर्म पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।