Near Miss Accident at Bhojipura Yard Two Track Maintenance Machines Collide भोजीपुरा रेल यार्ड में टकराईं ट्रैक मेंटेनर दो मशीन, बचा बड़ा हादसा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNear Miss Accident at Bhojipura Yard Two Track Maintenance Machines Collide

भोजीपुरा रेल यार्ड में टकराईं ट्रैक मेंटेनर दो मशीन, बचा बड़ा हादसा

Bareily News - इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा यार्ड में रविवार रात ट्रैक मेंटेनेंस वाली दो मशीनें टकरा गईं। सात-आठ प्राइवेट कर्मियों को मामूली चोटें आईं। घटना को अधिकारियों से छुपा लिया गया, लेकिन इसकी जानकारी पहुंच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 3 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
भोजीपुरा रेल यार्ड में टकराईं ट्रैक मेंटेनर दो मशीन, बचा बड़ा हादसा

इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा यार्ड में रविवार देर रात बड़ा हादसा बचा। ट्रैक मेंटेनेंस वाली दो मशीनें टकरा गईं। उनमें सवार सात-आठ प्राइवेट कर्मियों को मामूली चोट आई। घटना को पूरी तरह से दबा दिया गया। प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से ट्रैक मेंटेनेंस कार्य होता है। इसलिए अधिकारियों को नहीं बताया गया। फिर भी मामले की सूचना उड़ती उड़ती अधिकारियों तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शी रेल कर्मचारियों का कहना है, सोमवार की रात करीब 12 बजे इज्जतनगर से भोजीपुरा की ओर डीजीएस और डीजीओ आदि तीन-चार मशीनें जा रही थीं। मशीनें आगे पीछे ही चल रही थीं। इन मशीनों से ट्रैक की क्लीनिंग, पत्थर, स्लीपर पैकिंग आदि कार्य किये जाते हैं। भोजीपुरा यार्ड में आगे-आगे डीजीएस मशीन चल रही थी, उसके पीछे डीजीओ मशीन चल रही थी। डीजीएस मशीन चालक ने अचानक से रोक दी। जिससे पीछे से चल रही डीजीओ मशीन की टक्कर लगी। हालांकि मशीनें ट्रैक से नहीं उतरीं। मशीनों में बैठे ड्राइवर एवं अन्य सात-आठ कर्मचारियों को मामूली चोट आई। मशीन का शीशा भी टूट गया। अगर मशीनें पटरी से उतर जाती तो रेल संचालन घंटों को बाधित हो जाता। इतनी बड़ी घटना को कर्मचारी दबाकर बैठ गए। हादसे के बाद दोनों मशीनें भोजीपुरा यार्ड में खड़ी करवा दी गई हैं। इंजीनियरिंग अधिकारी से रिपोर्टर ने बात तो अधिकारी ने बड़ा ही अजीब जवाब दिया। कहा, यह मशीनें हैं। ऐसे तो छोटे-मोटे हादसे होते ही रहते ही हैं। सीनियर डीसीएम संजीव कुमार शर्मा का कहना है, प्राइवेट एजेंसी ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य करती है। इस घटना के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। विभाग से इसके बारे में पता करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।