18 खंभों से 2,430 मीटर बिजली का तार चोरी
Bareily News - दोहना से विद्युत उपकेंद्र शाही जा रही 33 केवी की बिजली लाइन से 2,430 मीटर तार चोरी हो गया। चोरी के मामले में अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी है। चोरों ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 18 खंभों से तार...

दोहना से विद्युत उपकेंद्र शाही जा रही 33 केवी की बिजली लाइन के दो थाना क्षेत्र के 18 खंभों से 2,430 मीटर तार काटकर चोरी कर ले गए। कर्मचारियों की सूचना पर अवर अभियंता (जेई) मौके पर पहुंचे। चोरी तार लाइन का निरीक्षण कर मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। बताया कि सड़क चौड़ीकरण के कारण इस लाइन कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद थी। मीरगंज उपखंड के विद्युत उपकेंद्र शाही को दोहना के 132 केवी उपकेंद्र से 33 केवी की एचटी लाइन से गत दिनों बिजली की आपूर्ति होती थी। पिछले दिनों चोरों ने दोहना से शाही उपकेंद्र जाने वाली एचटी लाइन के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के सतुईया से केरा गांव के बीच 10 खंभों से 1350 मीटर डाग तार चोरी कर लिया। चोरों ने थाना शाही के रम्पुरा चौराहा से नारा गांव के बीच आठ खंभों से 1080 मीटर डाग तार चोरी कर लिया। ग्रामीणों ने लाइन के कटे तार देखकर उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी। कर्मचारियों द्वारा लाइन की पेट्रोलिंग कर जेई करूणेश मिश्रा को जानकारी दी। उन्होंने लाइन का निरीक्षण किया। जेई ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को शाही थाने में तहरीर दी। फतेहगंज पश्चिमी में रविवार को तहरीर दी जाएगी। जेई ने पुलिस को दी तहरीर में चोरी हुए तार की कीमत 3,45,670 रुपये बताई है। 2430 मीटर तार चोरी होने से उक्त लाइन को किसी भी दशा में पुन: ऊर्जीकृत नहीं किया जा सकता। एसडीओ निखिल अग्रवाल ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के कारण लाइन में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।