रामगंगा में डूबे किशोरों की हत्या का आरोप लगाकर थाना घेरा
Bareily News - रामगंगा में मृत मिले दो किशोरों के परिवार वालों ने रविवार को थाना सुभाषनगर का घेराव कर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दोनों को घर से बुलाकर पीटकर मारा गया। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की।...

रामगंगा में मृत मिले दोनों किशोरों के परिवार वालों ने रविवार सुबह हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए थाना सुभाषनगर का घेराव कर लिया। कहा कि घर से बुलाकर ले जाने के बाद पीटकर दोनों की हत्या की गई है। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें समझाकर शांत किया। पोस्टमार्टम में दोनों की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। सुभाषनगर में रामऔतार हलवाई के पास रहने वाली ममता ने अपनी बहन के 17 वर्षीय बेटे विनीत और पड़ोस में सुशीला बिल्डिंग के पास रहने वाले संजय सिंह के 15 वर्षीय बेटे सत्यम की शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दोनों रामगंगा नदी की ओर गए थे और फिर शनिवार को रामगंगा नदी में डैम के पास उनके शव पानी में उतराते मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।