असंतुलित होकर गिरी बाइक, पिता की मौत, बेटा घायल
Bareily News - भमोरा। दावत से लौट रहे पिता - पुत्र की बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। पिता को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। स

भमोरा।
पिता-पुत्र की बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गांव रामपुर कांकर के प्रदीप कुमार सागर ने बताया कि उसके पांच भाइयों में तीसरे नंबर का पंकज उर्फ लालू उम्र 35 वर्ष शनिवार को अपने बेटों सार्थक और कार्तिक के साथ बिनावर रिश्तेदारी में दावत खाने गये थे। देर शाम घर लौटते समय डप्टा से रामपुर कांकर आने वाले लिंक रोड पर तेजराम के नलकूप के पास उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर ही गिर पड़ी, जिसमें पंकज और उसका बेटा कार्तिक घायल हो गए। परिजन घायल पंकज को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घायल बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शादी में जा रहे व्यक्ति की हादसे में मौत
बहेड़ी। अज्ञात वाहन की टक्कर से हाफिजगंज के सैंथल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
सैंथल के मोहल्ला मदरपुर निवासी 56 वर्षीय घनश्याम पुत्र शिव कुमार उनई में शादी में जाने को शेरगढ़ चौराहे पर आया था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल घनश्याम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।