Babhnan Municipality Board Approves 46 Crore Budget Amid Concerns Over Sanitation Issues बोर्ड की बैठक में 46 करोड़ का बजट पास, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBabhnan Municipality Board Approves 46 Crore Budget Amid Concerns Over Sanitation Issues

बोर्ड की बैठक में 46 करोड़ का बजट पास

Basti News - बभनान नगर पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के लिए 46 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। सभासदों ने सात माह बाद बैठक बुलाने पर नाराजगी व्यक्त की। सफाई के नाम पर धन उगाही और वार्डों में गंदगी जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 12 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड की बैठक में 46 करोड़ का बजट पास

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बभनान बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों के लिए 46 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। सात माह बाद बोर्ड की बैठक को लेकर सभासदों ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में सफाई के नाम पर नागरिकों से धन उगाही वार्डों में गंदगी, डस्टबिन वितरण सहित तमाम मुद्दे छाए रहे। शुक्रवार को नगर पंचायत बभनान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मालानी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई। बैठक में वार्ड नंबर-12 के सभासद स्कन्द शुक्ल ने कहा कि सात माह बाद बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। इससे वार्डों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा वार्ड में साफ-सफाई के नाम पर आम नागरिकों से पैसा लिया जाता है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। वार्ड नंबर-9 के सभासद अमीरुल्लाह ने कहा कि नालियां जाम हैं। पहली बरसात में ही नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। इसके बाद सभासदों ने कार्य योजना दी। बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मालानी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी, खेल का मैदान व बस स्टाप जैसी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 46 करोड़ रुपये की कार्य योजना पर सर्वसम्मत से मुहर लगाई गई है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सफाई के नाम पर यदि धन उगाही की बात सामने आती है तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हरि प्रताप नारायण श्रीवास्तव, भाष्कर पाठक, सभासद शमशेर सिंह, विनय कौशल, विष्णु कसौधन, अखिलेश शर्मा, आशीष कुमार, मंसाराम, वंदना, प्रीति, माला व सुनीता यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।