पांच अलग-अलग क्षेत्रों से लिया जा रहा वर्डफ्लू का सैंपल
Basti News - बस्ती में संभावित बर्ड फ्लू को देखते हुए हर महीने पांच स्थानों से सैम्पल लिए जाते हैं। इन सैम्पलों को गोरखपुर भेजकर बरेली की लैब में जांच की जाती है। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से जानवरों की मौत के बाद...

बस्ती, निज संवाददाता। संभावित बर्ड फ्लू को देखते हुए प्रतिमाह जिले के पांच स्थानों से सैम्पल लिया जाता है। यह सैम्पल अलग अलग स्थानों से लेते हैं। इसके लिए जिले के सभी पशु अस्पतालों का रोस्टर जारी किया गया है। रोस्टर के अनुसार सैम्पल कलेक्ट कर गोरखपुर भेजा जाता है। जहां से बरेली की लैब में जांच के लिए भेज दिया जाता है। इस समय वर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग काफी सतर्कता बरत रहा है। कारण गोरखपुर के चिड़ियाघर में वर्ड फ्लू से संरक्षित जीव के मौत बाद मामला गर्म हो गया है। एवियन इन्फ्लूएन्जा को देखते हुए जिले में टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है।
डीएम की अध्यक्षता वाले टास्क फोर्स में एसपी, सीडीओ, सीएमओ, एएमस जिला पंचायत को सदस्य, सीवीओ को सदस्य सचिव, जिला पर्यावरण अधिकारी, वन अधिकारी, कृषि अधिकारी, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बस्ती, सभी ईओ नगर पंचायत और सभी डिप्टी सीवीओ पशुपालन विभाग को सदस्य नामित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।