फेक न्यूज़ व साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन
Basti News - बस्ती जिले में पुलिस ने फेक न्यूज़ और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। प्रभारी निरीक्षक विकास यादव की अगुवाई में महिला पीजी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्राओं को डिजिटल...

बस्ती। जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फेक न्यूज व साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन प्रभारी निरीक्षक विकास यादव के अगुवाई में महिला पीजी कॉलेज में किया गया। फेक न्यूज़ व साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान में प्रभारी निरीक्षक विकास यादव एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष सिंह ने उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए जोर दिया। डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम के बारे में बताया गया। जागरूक करते हुए कहा कि अफवाहों को रोकना, अफवाहों का खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं। जिसे बिना किसी पुष्टि के सोशल मीडिया पर सूचना को शेयर नहीं करना है।
शासन स्तर के गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं। इस आयोजन में महिला पीजी कालेज प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी, शिक्षक डॉ.रघुवर पाण्डेय, सूर्या सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, का0 जितेन्द्र यादव, रूपेश के साथ तमाम कॉलेज के शिक्षिका व छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।