Farmer s Complaint Leads to Suspension of Lekhpal in Jhansi for Irregular Reporting गलत रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल निलंबित, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsFarmer s Complaint Leads to Suspension of Lekhpal in Jhansi for Irregular Reporting

गलत रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल निलंबित

Jhansi News - झांसी के चेलरा गांव में एक किसान की शिकायत पर संबंधित लेखपाल रजत मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई की, क्योंकि लेखपाल ने बिना जांच के गलत रिपोर्ट तैयार की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 26 April 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
गलत रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल निलंबित

झांसी, संवाददाता । तहसील क्षेत्र के चेलरा गांव में एक किसान की तहसील समाधान दिवस में दी गई शिकायत पर गलत रिपोर्ट लगाने के मामले में संबंधित लेखपाल रजत मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जिला स्तरीय निर्देशों के तहत लेखपाल को तलब कर उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की गई। चेलरा निवासी एक किसान ने अपनी समस्या को लेकर तहसील समाधान में शिकायती पत्र दिया था। लेकिन संबंधित लेखपाल ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए बिना स्थल निरीक्षण और उचित जांच के ही शिकायत पत्र पर भ्रामक रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। कुछ समय बाद जब किसान को इसकी जानकारी हुई, तो उसने तहसील समाधान दिवस में दी गई अपनी शिकायत पर की गई रिपोर्ट की प्रति प्राप्त की। उसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया था। इस पर किसान ने एसडीएम प्रदीप कुमार से शिकायत की। एसडीएम प्रदीप कुमार और तहसीलदार ज्ञान प्रकाश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी झांसी को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल रजत मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन किसानों और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेता है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ न केवल निलंबन बल्कि आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस घटना के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारियों ने सभी लेखपालों और संबंधित विभागीय कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।