Police Under Investigation for Alleged Assault on Minor in Ubhai Village Basti उभाई कांड: सीडब्ल्यूसी की तीसरी नोटिस पर पेश हुए थानेदार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Under Investigation for Alleged Assault on Minor in Ubhai Village Basti

उभाई कांड: सीडब्ल्यूसी की तीसरी नोटिस पर पेश हुए थानेदार

Basti News - बस्ती के दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव में किशोर आदर्श उपाध्याय की हिरासत में पिटाई के आरोप में पुलिस पर कार्रवाई चल रही है। सीडब्ल्यूसी ने थानेदार को तीसरी नोटिस जारी की और बयान दर्ज कराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
उभाई कांड: सीडब्ल्यूसी की तीसरी नोटिस पर पेश हुए थानेदार

बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव में किशोर की मामले में पुलिस पर लगे आरोपों की जांच कर रही सीडब्ल्यूसी के समक्ष तीसरी नोटिस पर थानेदार बयान देने के लिए पेश हुए और बयान दर्ज कराया। सीडब्ल्यूसी की ओर से अंतिम और तीसरी नोटिस दुबौलिया पुलिस को भेजी थी। जिसमें 7 अप्रैल तक का समय दिया गया। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि तीसरी नोटिस पर थानेदार ने बयान दर्ज कराया है। जांच हर पहलू पर चल रही है। बता दें कि दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव के किशोर आदर्श उपाध्याय को पुलिस ने मारपीट में हिरासत में लिया था। 25 मार्च को परिजनों के हवाले कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पिटाई की थी और उस कारण ही मौत हो गई थी। मामले में किशोर के परिजनों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश होकर मामले में निष्पक्ष जांच करा कर न्याय की गुहार लगाई थी। मामले की जांच प्रशासन स्तर से भी कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।