Severe Power Cuts in Basti Amidst Scorching Heat बिजली कटौती से आधे शहर के लोग परेशान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSevere Power Cuts in Basti Amidst Scorching Heat

बिजली कटौती से आधे शहर के लोग परेशान

Basti News - बस्ती में गर्मी और तेज धूप के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। सुबह से शाम तक लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। 33/11 केवी उपकेंद्र अमहट और बड़ेवन से जुड़े क्षेत्रों में बार-बार कटौती हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 9 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से आधे शहर के लोग परेशान

बस्ती। गर्मी और तेज धूप के बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। शहर में सुबह से देर शाम तक कटौती का सिलसिला जारी रहा। इससे लोग भीषण गर्मी में बिलबिला उठे। कटौती से हर कोई परेशान दिखा। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अमहट से आधा शहर जुड़ा हुआ है। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से भी तमाम कालोनियां जुड़ी हैं। दोनों उपकेंद्र से बिजली सुबह से लेकर शाम तक बार-बार लोकल फाल्ट के नाम पर काटी गई। इससे लोग परेशान नजर आए। उपकेंद्र अमहट से गांधीनगर मुख्य फीडर पर घंटों कटौती से उपभोक्ता हलकान रहे। शाम के समय कटौती से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

इसके अलावा सिविल लाइन, आवास विकास और कचहरी फीडर पर भी कटौती की गई। फौव्वारा के पास और जनता होटल के पास कटौती लो-वोल्टेज के अलावा कई फेस में बिजली ही नहीं आ रही थी। यही हाल बड़ेवन उपकेंद्र का रहा। कटौती के कारण गर्मी से लोग बेहाल हो गए, वहीं कारोबार भी प्रभावित दिखा। इसके अलावा मालवीय रोड, पुरानी बस्ती की बिजली भी प्रभावित रही। उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शेड्यूल के अनुसार बिजली देने में जिम्मेदार असफल हैं। 24 घंटे में तीन से चार घंटे लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली काटी जा रही है। इस गर्मी में यह कटौती काफी अखर रही। विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन मनोज सिंह ने बताया कि लोकल फाल्ट के कारण शट्डाउन लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।