ट्रक की साइड लगने से पलटी कार, चालक गंभीर
Basti News - बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर कोंहड़़ी गांव के पास एक ट्रक से ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार राजमणि चौधरी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ में...

बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के कोंहड़़ी गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रक की साइड लगने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गईं। हादसे में कार सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी सल्टौआ में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी राजमणि चौधरी कार से इटवा थानाक्षेत्र के संग्रामपुर गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। अभी वह कोंहड़़ी गांव के समीप पहुंचे ही थे, रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की साइड लगने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से दायें तरफ पेड़ से टकराकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।