बजट सत्र से पहले सीएम योगी ने विपक्ष से मांगा सदन चलाने में सहयोग, बोले- विकास को गति प्रदान करने में मदद दें
बजट सत्र से पहले लखनऊ में परंपराओं को निभाते हुए सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से सदन को चलाने में सहयोग मांगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जनहित के मुद्दों को सदन में रखने की अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ चर्चा से प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने में सरकार की मदद करें। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें एवं स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में सरकार का सहयोग करें।
विधानसभा सत्र संचालन के संबंध में विधान भवन में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की। नेता सदन योगी आदत्यिनाथ ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। इससे प्रदेश का विकास भी होता है और जनता की समस्याओं का समाधान भी। जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के हित से जुड़े हर मुद्दों पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आएं, इसका ध्यान सभी सदस्यों को रखना चाहिए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वत्ति मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मश्रिा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज आदि मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा सत्र में कुंभ मेले के असर की गूंज सुनी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण में तो इसकी छाप दिखेगी। इसके साथ ही पूरी योगी सरकार दुनिया भर में चर्चा में आए कुंभ के आयोजन के बाबत चर्चा करेगी। चाहे बजट भाषण पर चर्चा हो या राज्यपाल के अभिभाषण पर। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी प्रयागराज कुम्भ मेले व दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसों को लेकर केंद्र व यूपी सरकार को घेरने की तैयारी में है।
महाकुम्भ 26 फरवरी को शिवरात्रि तक चलना है। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद सरकार कुम्भ मेले के कामयाब आयोजन को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव भी ला सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि महाकुम्भ के आयोजन से राज्य की आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही हैं और जीडीपी में इजाफा होगा।
अखिलेश पार्टी को इस मुद्दे को उठाने के देंगे निर्देश
महाकुम्भ में तमाम गड़बड़ियों व हादसे को लेकर अखिलेश यादव लगातार सरकार पर निशाना साधते आए हैं। वह संसद में यह मुद्दा उठा चुके हैं और अब दिल्ली में हुए हादसे को लेकर पार्टी संसद व विधानसभा में जोरदार हंगामें की तैयारी में है। सपा विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को बुलाई गई है। साल के पहले सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से होता है। इस बार राज्यपाल के अभिभाषण में कुम्भ मेले में करोड़ों लोगों के स्नान व विश्व भर में चर्चा व श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार द्वारा तैयारियों व बेहतर प्रबंधन का भी जिक्र होगा।