टोल टैक्स माफ कराने की मांग लेकर सौंपा पत्रक
Bhadoni News - टोल टैक्स माफ कराने की मांग लेकर सौंपा पत्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक त्रक

ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लालानगर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स माफ कराने की मांग लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के पदाधिकारियों ने पत्रक सौंपा। कलक्ट्रेट पर शुक्रवार को पहुंचे पदाधिकारियों ने पत्रक सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा स्थित है। जबकि हंडिया टोल प्लाजा एवं लालानगर टोल की दूरी मात्र 34 किलोमीटर है। ऐसे में आवागमन करने वालों को ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है। ऐसे में जिले के व्यापारी सर्वाधिक टैक्स देने को विवश हो रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के प्राइवेट वाहनों का टोल टैक्स माफ किया जाए। इस मौके पर चेयरमैन ज्ञानपुर डा. घनश्याम दास गुप्ता, मुकुंदलाल केसरा, दिनेश कुमार उमर पप्पू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।