बिना लाइसेंस मीट दुकान खोला तो कार्रवाई: ईओ
Bhadoni News - ज्ञानपुर नगर पंचायत में बिना लाइसेंस चलने वाली मीट दुकानों के खिलाफ नपं प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। ईओ राजेंद्र कुमार दूबे ने चेताया है कि विशेष अभियान चलाकर मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की...

ज्ञानपुर। नगर पंचायत ज्ञानपुर में बिना लाइसेंस चल रही मीट दुकानों के प्रति नपं प्रशासन सख्त हो गया है। ईओ राजेंद्र कुमार दूबे ने चेताया कि बिना लाइसेंस दुकान चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। मनमानी करने वालों के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि नगर में कई स्थानों पर बिना लाइसेंस मीट की दुकान चल रही है। दुकानदार गंदगी को मनमाने ढंग से फेंक दे रहे हैं। इससे नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। वहीं, चिकित्सकों की माने तो दूषित मीट का सेवन कर लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। उल्टी, दस्त से पीड़ित मरीजों में वृद्धि होती जा रही है। उधर, ईओ ने कहा कि मनमानी दुकान चलाने वालों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।