Big reshuffle UP 18 PCS officers including 8 ADM transferred see list यूपी में फिर बड़ा फेरबदल, आठ एडीएम समेत 18 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBig reshuffle UP 18 PCS officers including 8 ADM transferred see list

यूपी में फिर बड़ा फेरबदल, आठ एडीएम समेत 18 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

यूपी में इन दिनों पुलिस और प्रशासनिक विभाग में तबादला एक्सप्रेस जारी है। रविवार को योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक विभाग में फेरबदल कर दिया। एडीएम समेत 11 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर बड़ा फेरबदल, आठ एडीएम समेत 18 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

यूपी में इन दिनों पुलिस और प्रशासनिक विभाग में तबादला एक्सप्रेस जारी है। रविवार को योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक विभाग में फेरबदल कर दिया। एडीएम समेत 11 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें आठ एडीएम, तीन अपर नगर आयुक्त, चार एसडीएम, एक नगर मजिस्ट्रेट और दो विकास प्राधिकरण में सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सभी अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

सरकार ने गाजियबााद में एडीएम (नगर) रहे गंभीर सिंह को आजमगढ़ एडीएम, लखनऊ एडीएम (न्यायिक) रहे हनुमान प्रसाद को रामपुर एडीएम, प्रयागराज नगर निगम अपर नगर आयुक्त अम्बरीश कुमार बिंद को नगर मजिस्ट्रेट बरेली, वाराणसी अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय को लखनऊ में मंडी परिषद में उप निदेशक, लखनऊ एडीएम (प्रशासन) सुश्री शुभी काकन को मंडी परिषद उप निदेशक लखनऊ, बरेली नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला को प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, बागपत एडीएम (न्यायिक) सुभाष सिंह को वाराणसी नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया है।

इसके अलावा बलिया एडीएम (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) राजेश कुमार गुप्ता को लखनऊ एडीएम (प्रशासन), रामपुर एडीएम हेम सिंह को सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्या, चित्रकूट एडीएम (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) सुश्री वंदिता श्रीवास्तव को बरेली विकास प्राधिकरण सचिव, अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव रहे सत्येंद्र सिंह को शामली एडीएम, प्रयागराज एडीएम विनय कुमार सिंह को एडीएम नगर गाजियाबाद, बरेली विकास प्राधिकरण सचिव योगेन्द्र कुमार को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, नगर निगम लखनऊ अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव को बागपत एडीएम (न्यायिक), रायबरेली एसडीएम राजित राम गुप्ता को बलिया एडीएम (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति), उन्नाव उप जिलाधिकारी रहीं सुश्री नम्रता सिंह को लखनऊ नगर निगम अपर नगर आयुक्त, शामली एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एडीएम चित्रकूट (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति) और ललितपुर एसडीएम रहीं सुश्री रोशनी यादव को एडीएम (न्यायिक) लखनऊ बनाया गया है।