अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
Bijnor News - अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।गांव भूतपुरी निवासी चंकी राजपूत पुत्र योगेंद्र सिंह 19 वर्ष धामपुर की फैक्ट्री में काम करता

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गांव भूतपुरी निवासी चंकी राजपूत पुत्र योगेंद्र सिंह 19 वर्ष धामपुर की फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार शाम वह धामपुर से वापस अपने गांव जा रहा था। जब वह हाईवे स्थित चुंगी नंबर पांच के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक के फुफेरे भाई अंकित ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।