Akshaya Tritiya A Day of Weddings Gold Purchases and Automotive Sales अक्षय तृतीया पर खूब बजेंगी शहनाइयां, लोग खरीदेंगे सोना, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAkshaya Tritiya A Day of Weddings Gold Purchases and Automotive Sales

अक्षय तृतीया पर खूब बजेंगी शहनाइयां, लोग खरीदेंगे सोना

Bijnor News - अक्षय तृतीया पर जिले में शादियों का जोर रहेगा, बैंक्वेट हाल पहले से बुक हैं। लोग सोने-चांदी की खरीदारी करेंगे, भले ही कीमतें ऊँची हों। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी खरीदारी की उम्मीद है, जहां वाहन पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर खूब बजेंगी शहनाइयां, लोग खरीदेंगे सोना

अक्षय तृतीया पर जिले में खूब शहनाइयां बजेंगी। बैंक्वेट हाल पहले से ही बुक कर दिए गए हैं। हर कोई अक्षय तृतीया पर शादी करने को प्राथमिकता देता है। वहीं सोने की खूब खरीदारी होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर आटोमोबाइल का कारोबार छलांग लगाएगा। लोगों ने वाहनों की खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग कराई है। मंगलवर शाम 5:30 बजे से शुरू हुई अक्षय तृतीया बुधवार दोपहर 2:11 बजे तक रहेगी। अक्षय तृतीया चतुग्र्रही योग में होगी। अक्षय तृतीया पर खूब शादी होती है। जिले में बैंकवेट हाल की एडवांस बुकिंग है। जिले में बड़ी संख्या में बैंक्वेट हालों में शहनाई बजेगी। अक्षय तृतीया पर लोग शादी करने को प्राथमिकता देते हैं। वहीं अक्षय तृतीया पर लोग सोना-चांदी खरीदने को प्राथमिकता देते हैं।

सोना चांदी से लेकर जमीन, प्लाट, मकान आदि खरीदकर रजिस्ट्री कराते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना महंगा होने के बावजूद भी खूब सोना और चांदी बिकने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर सोने का कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। बिजनौर के सर्राफ उम्मीद लगाए बैठे है कि सोने का कारोबार अक्षय तृतीया पर अच्छा रहेगा। अक्षय तृतीया पर काफी लोगों ने वाहन खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग कराई है। ऐसा माना जा रहा है कि बुलट से लेकर दुपहिया वाहनों की खूब खरीदारी होगी। इलेक्ट्रोनिक वाहनों से लेकर अन्य चीजों की खरीदारी होगी। खरीदारी के लिए मार्केट भी तैयार है। अक्षय तृतीया पर लोग मंदिरों में भी जाएंगे।

खिलेन्द्र सिंह काकरान वाटिका के संचालक ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बैंक्वेट हाल फुल है। अक्षय तृतीया पर खूब शादी होगी और शहनाई बजेगी। पहले से बैंक्वेट हाल बुक है। खिलेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक्वेट हाल की संख्या ज्यादा हो गई है। कुछ बैंक्वेट हाल खाली भी रह सकते हैं। अतुल अग्रवाल सोना व्यापारी ने बताया कि सोने के दाम काफी बढे़ हुए हैं लेकिन अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी अच्छी रहने की उम्मीद है। अक्षय तृतीय पर सोने का कारोबार अच्छा रहेगा।

विकास अग्रवाल सोना व्यापारी का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों की खूब खरीदारी होती है। अक्षय तृतीय पर इस बार सोना खूब बिकने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।