घर में आएगी भीनी-भीनी कॉफी की महक, बना लें ये रूम फ्रेशनर how to make coffee fragrance natural room freshener at home, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to make coffee fragrance natural room freshener at home

घर में आएगी भीनी-भीनी कॉफी की महक, बना लें ये रूम फ्रेशनर

DIY coffee air freshener: घर में केमिकल से भरे एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो बनाएं कॉफी की भीनी-भीनी महक वाले एयर फ्रेशनर। ये ना केवल घर को महकाएंगे बल्कि घर की निगेटिविटी और मच्छरों को भी दूर करेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on

घर बंद रहने की वजह से कई बार अजीब सी स्मेल आने लगती है। खासतौर पर एसी वाले रूम, जो पूरी तरह के एयर कंडीशन के लिए बने होते हैं। लेकिन घर में दिन भर एसी चलना तो इंपॉसिबल है। ऐसे में बंद कमरे में स्मेल आने लगती है। कमरे में आ रही किसी भी तरह की बदबू को दूर भगाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी नेचुलर डियोडराइजर का काम करता है। जिससे आप ना केवल रूम के लिए बल्कि कार, पर्स और कई सारी चीजों से आने वाली बदबू को खत्म कर सकते हैं। जान लें कैसे बनाएं कॉफी से एयर फ्रेशनर।

घर में आएगी भीनी-भीनी कॉफी की महक, बना लें ये रूम फ्रेशनर

कॉफी से बनाएं एयर फ्रेशनर

कॉफी पाउडर को किसी छोटे पॉट में रखें। साथ में दालचीनी की दो स्टिक और नारियल का तेल डाल दें। अब किसी सजावटी लैंप के ऊपर इस पॉट को रखें। या किसी सजावटी लाइट लैंप के ऊपर रखें। जिससे ये कॉफी पाउडर गर्म हो और ऑयल रिलीज हो। जिससे पूरे घर में कॉफी की फ्रेगरेंस फैले।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लौंग और कॉफी से बनाएं निगेटिविटी भगाने वाला एयर फ्रेशनर

इसी तरह से किसी पॉट में कपूर की दो से तीन गोली, चार से पांच लौंग और कॉफी को किसी पॉट में रखें और लैंप के ऊपर रख दें। जिससे हल्की गर्माहट पाकर ये बर्न हो और महक पूरे घर में रिलीज हो। इसमे अगर दालचीनी के पाउडर को मिक्स कर जलाया जाए तो मच्छर भी भागने में मदद मिलेगी।

नींबू और कॉफी की फ्रेगरेंस वाला फ्रेशनर

इसी तरह से छोटी सी कटोरी में नींबू का रस, कॉफी पाउडर और वनीला एसेंस की तीन से चार बूंद को मिलाकर किसी भी होम डेकोर वाले लैंप के ऊपर रखें। गर्माहट पाकर ये बर्न होगा और फ्रेगरेंस पूरे कमरे में भर जाएगी।

बनाएं पॉटपुरी

कॉफी ग्राउंड को एक बार फिर से रोस्ट कर छोटे-छोटे कपड़े के पाउच में भरें। मार्केट में आसानी से नेट वाले पाउच मिल जाएंगे। इन्हें आप पर्स, वॉर्डरोब जैसी जगहों पर रख दें। कॉफी की महक से बदबू दूर हो जाएगी।

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।