7 stylish fancy trendy Cotton short Kurti designs for summers fashionable stitching ideas गर्मियों में सिलवा लें कॉटन की ये 7 शॉर्ट कुर्तियां, प्लाजो-जींस के साथ पहनकर मिलेगा स्टाइलिश लुक
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों में सिलवा लें कॉटन की ये 7 शॉर्ट कुर्तियां, प्लाजो-जींस के साथ पहनकर मिलेगा स्टाइलिश लुक

गर्मियों में सिलवा लें कॉटन की ये 7 शॉर्ट कुर्तियां, प्लाजो-जींस के साथ पहनकर मिलेगा स्टाइलिश लुक

Short Kurti Stitching Ideas: गर्मियों के लिए आप भी अपने वॉर्डरोब में कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां शामिल करने का प्लान बना रही हैं, तो ये फैंसी डिजाइन एक बार जरूर देख लें।

Anmol ChauhanFri, 2 May 2025 05:44 PM
1/8

गर्मियों में दिखेगा आपका स्टाइलिश अंदाज

गर्मियों में पहनने के लिए कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां बेस्ट रहती हैं। ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी ज्यादातर समर्स में इन्हें ही वियर करती हैं। शॉर्ट कुर्तियों को आप जींस या प्लाजो पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। इनका कंफी अंदाज समर्स के लिए परफेक्ट रहता है। आप भी अपने वॉर्डरोब में कॉटन की कुर्तियां शामिल करने का प्लान बना रही हैं, तो यह देखें कुछ ट्रेंडी डिजाइन। अपने टेलर से आप इन्हें स्टिच करा सकती हैं और अपने समर्स लुक में चार चांद लगा सकती हैं। (All Image Credit- Pinterest)

2/8

ढीली स्लीव्स वाली कॉटन कुर्ती

आजकल ढीली स्लीव्स का एक ट्रेंड सा बन गया है। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं और कंफर्टेबल भी होती हैं। ऐसे में आप भी इस समर सीजन अपने वॉर्डरोब में ये स्टाइलिश अंदाज वाली शॉर्ट कुर्ती एड कर सकती हैं।

3/8

स्लीवलेस कॉटन कुर्ती

गर्मियों के लिए ज्यादातर गर्ल्स स्लीवलेस कपड़े पहनना प्रिफर करती हैं। ये गर्मियों की मार से भी बचा लेते हैं और देखने में भी स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप भी इस तरह की एक स्लीवलेस कॉटन कुर्ती अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

4/8

प्रिंटेड कॉटन कुर्ती सेट

अगर आपको अपने लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना है तो ये सिंपल बेसिक पैटर्न वाली कॉटन कुर्ती स्टिच करा सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल प्रिंट्स समर्स के लिए परफेक्ट रहते हैं। आप मैचिंग दुपट्टा और बॉटम के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती है।

5/8

स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती

कॉटन की शॉर्ट कुर्ती के लुक को एन्हांस करने के लिए आप कुछ इस तरह से लेस और पॉम पॉम अटैच करा सकती हैं। ये आपको एकदम बोहो लुक देंगे। इस तरह कुर्ती को यू शेप दे कर भी आप इसे और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

6/8

खड़े कॉलर वाली फैंसी कुर्ती 

कॉलेज या ऑफिस वियर के लिए थोड़ा फॉर्मल लुक चाहती हैं, तो इस तरह की खड़े कॉलर वाली शॉर्ट कुर्ती स्टिच करा सकती हैं। इसका स्टाइलिश अंदाज भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

7/8

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली कुर्ती

स्वीटहार्ट नेकलाइन की ड्रेस हो या कुर्ती, ये देखने में हमेशा ही काफी ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लगती है। आप भी चाहें तो अपनी कुर्ती के लिए यही सेम नेकलाइन चूज कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस अंदाज बेहद प्यारा लगेगा।

8/8

कुर्ती में लगाएं साइड स्लिट

कुर्ती में मॉडर्न ट्वीट एड करने के लिए इस तरह का साइड स्लिट भी आप लगवा सकती हैं। ये आपकी कुर्ती को किसी फैंसी ड्रेस जैसा लुक देगा। इसके साथ आप जींस पेयर कर सकती हैं, आपका ये अंदाज बेहद ही स्टाइलिश लगेगा।