Kushinagar Village Lacks Computer System and CCTV After 4 Years पुर्नहा बुजुर्ग गांव में नहीं है पंचायत भवन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Village Lacks Computer System and CCTV After 4 Years

पुर्नहा बुजुर्ग गांव में नहीं है पंचायत भवन

Kushinagar News - कुशीनगर के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है, और पंचायत सहायक प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 2 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
पुर्नहा बुजुर्ग गांव में नहीं है पंचायत भवन

कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर सिस्टम व सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया गया। यहां प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में पंचायत भवन संचालित होता है। आकांक्षी ब्लॉक होने के बावजूद भी पुर्नहा बुजुर्ग गांव में अभी तक पंचायत भवन तक नहीं बनाया गया है। वहीं ग्राम पंचायत में नियुक्त पंचायत सहायक सुशीला कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में बैठकर पंचायत का कार्य करतीं हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर महिला पंचायत सहायक ने बताया कि कई बार इसकी सूचना ब्लॉक मुख्यालय पर दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बीडीओ शुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामले का जानकारी है भवन निर्माण के लिये आला अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।