Caste-Based Census Decision Sparks Debate in Kushinagar Ahead of 2024 Elections जिले में पहली बार होगी जाति आधारित जनगणना, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCaste-Based Census Decision Sparks Debate in Kushinagar Ahead of 2024 Elections

जिले में पहली बार होगी जाति आधारित जनगणना

Kushinagar News - कुशीनगर में अगली जनगणना में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे राजनीतिक दलों में उत्साह बढ़ गया है। यह पहली बार होगा कि कुशीनगर में जाति आधारित जनगणना होगी। जनगणना का इतिहास 1872 से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 2 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
जिले में पहली बार होगी जाति आधारित जनगणना

कुशीनगर। अगली जनगणना में केंद्र सरकार की तरफ से जातीय गणना कराने का निर्णय लिए जाने के बाद इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। कुशीनगर जिले के भी वजूद में आने के बाद यहां भी पहली बार जाति आधारित जनगणना होगी। लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, निकाय या अन्य चुनाव, सभी में जातीय समीकरण खासे मायने रखते हैं। राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी जातियों के आधार पर ही अपने दांव लगाते रहे हैं। इसीलिए जनगणना के साथ-साथ जातीय गणना कराने की मांग काफी अरसे से चली आ रही है, जिसे अब केंद्र सरकार ने अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया है।

यही वजह है कि केंद्र सरकार का यह फैसला आते ही राजनीतिक दलों में उत्साह छा गया गया है, फिर चाहे वे किसी भी दल के हों। कब शुरू हुई जनगणना- पहली अधिकारिक जनगणना: वर्ष 1872 में ब्रिटिश राज के समय शुरू हुई (हालांकि यह पूरी तरह एकसमान नहीं थी)। इसके बाद पहली व्यवस्थित और आधुनिक जनगणना वर्ष 1881 में हुई थी और फिर हर 10 साल में जनगणना होती रही है। वर्ष 1891, 1901, 1911 से लगायत 2011 तक। वर्ष 2021 की जनगणना कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गई थी और अब तक नहीं हो पाई है। स्वतंत्र भारत में वर्ष 1951 से अब तक हुई जनगणनाओं में जातिगत डेटा नहीं लिया गया, सिवाय अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के। वर्ष 2011 में सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना हुई थी, लेकिन उसमें एकत्र किए गए जातिगत आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए। डेटा को असंगठित और अव्यवस्थित बताया गया था। जनपद सृजन के बाद कुशीनगर में जनगणना और जनसंख्या- वर्ष 2001- कुल जनसंख्या- 28,91,933, अनुसूचित जाति- 5,24,068, अनुसूचित जनजाति- 419 वर्ष 2011- कुल जनसंख्या-35,64,544, अनुसूचित जाति-5,44,231, अनुसूचित जनजाति- 80,269 ------- धर्म के अनुसार जिले में जनसंख्या- हिन्दू- 29,28,462 जनसंख्या प्रतिशत- 82.16 मुस्लिम- 6,20,244 - 17.4 प्रतिशत ईसाई- 5,006 - 0.14 प्रतिशत सिक्ख- 767 - 0.02 प्रतिशत बौद्ध- 4,619 - 0.13 प्रतिशत जैन- 383 - 0.01 प्रतिशत अन्य- 133 - 0 प्रतिशत धर्म नहीं बताया- 4,930 - 0.14 प्रतिशत कुल योग- 35,64,544 (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।