Alfiza Achieves 93 33 in High School Aspires to be a Doctor डाक्टर बनने के लिए खूब पढ़ाई कर रही अलफिजा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAlfiza Achieves 93 33 in High School Aspires to be a Doctor

डाक्टर बनने के लिए खूब पढ़ाई कर रही अलफिजा

Bijnor News - किसान इंटर कॉलेज महमूदपुर की छात्रा अलफ़िजा ने हाईस्कूल में 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया है। वह डॉक्टर बनना चाहती है। उसके पिता सूत बेचते हैं और मां घरेलू काम करती हैं। अलफिजा की मेहनत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
डाक्टर बनने के लिए खूब पढ़ाई कर रही अलफिजा

किसान इंटर कॉलेज महमूदपुर की छात्रा अलफ़िजा ने हाईस्कूल में 93.33 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान पाया है। अलफिजा डाक्टर बनना चाहती है। अलफिजा का कहना है कि उनका सपना डाक्टर बनना है। अलफिजा के पिता मुबारक अली अंसारी बिरादरी से हैं और वह गांव में ही सूत बेचने का काम करते हैं और इंटर तक पढ़े हैं। अलफिजा की माता एमना घरेलू काम करती है। परिवार में एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है , जो स्योहारा के एक कॉलेज में पढ़ते हैं। अलफिजा का कहना है कि उसकी शिक्षा में उसके पिता का बहुत सहयोग है। उसकी माँ बीमार रहती है परंतु फिर भी वह घर का काम उससे नहीं कराती है। वह प्रतिदिन लगभग 4 घंटे पढ़ती है। परीक्षा के दौरान उसने अपनी पढ़ाई 6 घंटे की। अलफिजा ने बताया कि पढ़ लिख कर वह चिकित्सक बनना चाहती है। जनपद तीसरा स्थान पाने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्र कुमुद ओर मैनेजर निर्दोष त्यागी ने भी उसको बधाई दी है। अलफिजा के घर कोई टीवी नहीं है। मोबाइल का उपयोग वह नहीं करती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।