Assault on Lekhpal in Sabalpur Beetara FIR Filed Against Village Head s Husband प्रधान पति समेत दो के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAssault on Lekhpal in Sabalpur Beetara FIR Filed Against Village Head s Husband

प्रधान पति समेत दो के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Bijnor News - सबलपुर बीतरा के लेखपाल ने ग्राम प्रधान पति और एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा, और जातिसूचक गालियों का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नजीबाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 24 March 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
प्रधान पति समेत दो के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सबलपुर बीतरा हल्का लेखपाल ने ग्राम प्रधान पति सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी नक्शा छीनकर फाड़ देने तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां और धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके संबंध में नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर विवेचना की है। लेखपाल शीशराम सिंह पुत्र स्व. अतर सिंह निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी धामपुर ने नांगल पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह नजीबाबाद तहसील के परगना किरतपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव सबलपुर बीतरा में हल्का लेखपाल के पद पर कार्यरत है। वह मौ. अफजाल द्वारा कृषि भूमि की पैमाइश के सम्बन्ध में आईजीआरएस पर दर्ज करायी गई शिकायत की जांच के लिये गांव सबलपुर बीतरा पहुंचे थे। जांच स्थल पर उन्हें शिकायतकर्ता मौ. अफजाल तथा ग्राम प्रधान पति अब्दुल हक मिले और कहने लगे कि हमारा जमीन पर कब्जा करवाओ। लेखपाल ने उन दोनों को बताया कि यह भूमि भूमिधर की श्रेणी में आती है। न्यायालय उपजिलाधिकारी नजीबाबाद से उ. प्र. राजस्व संहिता 2006 की धारा 116 के अन्तर्गत आदेश पारित होने पर ही इस भूमि में कानूनन पैमाइश या हिस्सा बनाया जा सकता है। वे लोग पैसे लेकर काम करने को कहने लगे। लेखपाल का कहना है कि उन्होने रिश्वत लेने व गैरकानूनी कार्य करने से मना किया तो वे दोनों उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगे। लेखपाल का आरोप है कि विरोध करने पर उन दोनों ने लात-घूसों व डंडों से मारपीट की। ग्राम प्रधानपति अब्दुल हक ने उनके ऊपर फावड़े से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। उनके हाथ से सरकारी नक्शा छीनकर फाड़ दिया तथा फीता भी छीन लिया। जब वह जान बचाकर भागने लगे तो दोनों व्यक्तियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं तथा पुनः गांव में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी।लेखपाल इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी विजय शंकर से भी मिले। जांच कराने के उपरान्त उपजिलाधिकारी ने पीड़ित लेखपाल को नांगल थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तहरीर से संबंधित धाराओं में मौ. अफजाल पुत्र नसरुद्दीन तथा ग्राम प्रधानपति अब्दुल हक पुत्र शफीक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शनिवार की शाम क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह ने हलका लेखपाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना सत्य है, आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।