District Magistrate Jasjeet Kaur Holds Meeting on Security Postmortem and Gangster Act Issues गंभीर और आपराधिक मामलों में सख्ती से करें कार्रवाई, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Magistrate Jasjeet Kaur Holds Meeting on Security Postmortem and Gangster Act Issues

गंभीर और आपराधिक मामलों में सख्ती से करें कार्रवाई

Bijnor News - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय समिति की बैठक की, जिसमें कारागार की सुरक्षा, पोस्टमार्टम, गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को वादों के निस्तारण में तेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
गंभीर और आपराधिक मामलों में सख्ती से करें कार्रवाई

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला स्तरीय समिति, अभियोजन एवं कारागार की सुरक्षा तथा पोस्टमार्टम, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट से संबंधित बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला स्तरीय समिति की बैठक में वादों के निस्तारण के सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उपस्थित से एक-एक वाद के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभावी पैरवी कर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कारागार की सुरक्षा, पोस्टमार्टम, गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मामलों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और गुणवत्ता पर ध्यान देने एवं कारागार की सुरक्षा में सुरक्षा और सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने गुंडा एक्ट विषय की समीक्षा में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट विषय की समीक्षा करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में इन मामलों पर ध्यान दें और आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वादों के प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षित तेजी लाएं ताकि लम्बित प्रकरणों का निराकरण किया जाना सम्भव हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।