डीएम के आदेश पर धामपुर नगरपालिका की जांच बैठी
Bijnor News - डीएम के आदेश पर धामपुर नगर पालिका में विकास कार्यों की जांच शुरू हो गई है। एसडीएम ने सभी फाइलों को तलब किया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, जिसमें खर्चों से अधिक व्यय...

डीएम के आदेश पर धामपुर नगर पालिका में हुए विकास कार्यों की जांच बैठ गई है। डीएम के आदेश पर एसडीएम ने नगर पालिका पहुंचकर विकास कार्यों की सभी फाइलों को तलब कर लिया। जांच पूरी होने के बाद विकास कार्यों की रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने डीएम से की शिकायत में धामपुर नगर पालिका में वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगाया था। आरोप है कि धामपुर नगर पालिका में खर्चे से अधिक व्यय किया गया। डीजल, बिजली के नाम पर लाखों रुपए की अनियमिता की गई। नगर के भीतर पाइपलाइन बिछाने में घोर अनियमिता बरती गई। नगर क्षेत्र में जहां पहले से पाइपलाइन बिछी हुई थी, उसे उखाड़ कर पुनः पाइपलाइन बिछाकर धन की बंदरबांट की गई। आरोप है कि नगर पालिका ने सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर पीने के पानी की पाइपलाइन को भी बिछा डाला। डीएम ने शिकायतों का संज्ञान लेकर मामले की जांच एसडीएम धामपुर को सौंपी। एसडीएम रितु रानी धामपुर ने नगर पालिका पहुंचकर सभी फाइलों को तलब कर लिया। एसडीएम का कहना है जांच पूरी होने पर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
एसडीएम ने की फाइलों की जांच
डीएम के आदेश पर एसडीएम ने विकास कार्य को लेकर की गई शिकायतों की फाइलों को तलब किया। एसडीएम ने कई बिंदुओं पर जांच की है। -रवि शंकर शुक्ला, ईओ, धामपुर
वर्जन
डीएम के निर्देश पर कई बिंदुओं पर नगर पालिका में हुए विकास कार्यों की शिकायत की गई थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। - रितु रानी, एसडीएम, धामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।