युद्ध जैसी स्थिति में बचाव के गुर सिखाए
Bijnor News - शेरकोट में पीजे एम इंटर कॉलेज में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार किया गया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने युद्ध जैसी परिस्थितियों में बचाव के उपाय सिखाए।...

शेरकोट। पीजे एम इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल का आयोजन कर छात्र छात्राओं को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार किया गया। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए शनिवार को आयोजित मॉकड्रिल में प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने छात्र छात्राओं को युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों में बचाव के गुर सिखाए तथा विषम परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास भी कराया। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे वे अपनी सुरक्षा कर सकते हैं और आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस दौरान उप प्रधानाचार्य सुशील कुमार, वसीम अहमद, अमन कुमार, अमित यादव, राकेश यादव सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।