काव्यकृति ‘अखिल जग में गीत गूंजते का लोकार्पण
Bijnor News - धामपुर में अनिल अभिव्यक्ति ई-पत्रिका की पांचवीं वर्षगांठ पर भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के साहित्यकारों को ‘अभिव्यक्ति रत्न सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।...
धामपुर में अनिल अभिव्यक्ति ई-पत्रिका की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं नरेंद्र जीत सिंह ‘अनाम द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। समारोह में देशभर से पधारे साहित्यकारों को ‘अभिव्यक्ति रत्न सम्मान 2025 से अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि आनंद दीवान, पवन शर्मा देहरादून, डॉ. पंकज भारद्वाज बिजनौर, अमन त्यागी नजीबाबाद एवं विशिष्ट अतिथि सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग, संजीव शर्मा ‘एकल, डॉ. हितेन सिंह ‘तड़प, संजय प्रधान सहित धामपुर के अनेक रचनाकारों डॉ. राजेन्द्र चौधरी आदि को सम्मानित किया गया। इस क्रम में प्रो. पूनम चौहान, डॉ. भूपेन्द्र कुमार, अभिषेक भारद्वाज, आफताब अहमद, मनोज कात्यायन, अशोक कुमार, विभोर अग्रवाल, वीरेंद्र बेताब सहित अनेक साहित्यसेवियों को भी सम्मान प्राप्त हुआ।
‘मित्र लोक देहरादून की ओर से कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल को ‘साहित्य प्रहरी सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में डॉ. भूपेन्द्र कुमार की काव्यकृति ‘अखिल जग में गीत गूंजते का लोकार्पण अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। तृतीय चरण में कवियों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अंत में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।