हनुमान जन्मोत्सव पर जगह- जगह हुए आयोजन
Bijnor News - नजीबाबाद में पूर्णिमा पर्व पर हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, जहां सुंदरकांड का पाठ, हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने चोला चढ़ाया और भजन-कीर्तन किया।...

नजीबाबाद। नजीबाबाद में पूर्णिमा पर्व हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं हवन-पूजन व भंडारा आयोजित किया गया। रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पंडित सुभाष नागर एवं श्रद्धालुओं ने हनुमानजी को चोला चढ़ाया व भजन- कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ राजीव अरोड़ा, डॉ शालिनी अरोड़ा, डॉ एस के जौहर, राजीव गुप्ता, बलराम राजवंशी, अन्जु, सविता आदि उपस्थित रहे।
गायत्री शक्तिपीठ पर सुंदरकांड का पाठ हुआ और पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ में सबको सद्बुद्धि व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां समर्पित करवायी। व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार ने कहा कि हनुमान बुद्धि और पराक्रम की पराकाष्ठा हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, डा रितेश सैन, हरीश शर्मा, राज भटनागर, नेहा बरनवाल, एचपी गुप्ता, सारिका अग्रवाल पुष्पा शर्मा कामेश शर्मा ने सुंदरकांड का पाठ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।