Heavy Rain Causes Mud Chaos in Nangal Area Villagers Struggle नांगल क्षेत्र के कई गांव में कीचड़ का साम्राज्य, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHeavy Rain Causes Mud Chaos in Nangal Area Villagers Struggle

नांगल क्षेत्र के कई गांव में कीचड़ का साम्राज्य

Bijnor News - नांगल क्षेत्र में दो दिनों की बारिश ने कई गांवों में कीचड़ का साम्राज्य स्थापित कर दिया है। गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था की कमी को इस समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 28 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
नांगल क्षेत्र के कई गांव में कीचड़ का साम्राज्य

नांगल सोती। दो दिन की बारिश ने नांगल क्षेत्र के कई गांव में कीचड़ का साम्राज्य स्थापित कर दिया, जिसके चलते गली मोहल्लो सहित मुख्य मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया और ग्रामीण काफी परेशानियों से घिर गए हैं। नंगल क्षेत्र के गांव सोफतपुर, सराय आलम, जालपुर, दहीरपुर, नांगल के अनेक गली मोहल्लों सहित बरकातपुर उत्तम शुगर मिल से पूंडरी मार्ग तथा गौसपुर के मुख्य मार्ग 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते कीचड़ के साम्राज्य से लबालब हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को पैदल या फिर अपने वाहनों द्वारा इन मार्गों से गुजरना दूभर हो चुका है। ग्रामीण ऐसे में काफी परेशान हैं, लोकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, नरदेव सिंह, दुष्यंत कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, महताब, सोहिल आदि ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में मार्गो पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित होना पहली बार का वाकिया नहीं है बल्कि, हमेशा यही स्थिति से गुजरना उनकी मजबूरी बना है। ग्रामीणों ने ग्रामीण अंचल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने को उपरोक्त परेशानी का जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि सफाईकर्मी अनेक नालियों से कूड़ा करकट निकालने से बचते हैं, साथ ही सप्ताह भर तक मार्गों पर जमा कूड़े को नहीं उठाया जाता। जिसके कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।