Inauguration of Vidur Brand Store in Nurpur to Promote Local Products बिजनौर : विदुर ब्रांड स्टोर एवं विदुर कैंटीन का शुभारम्भ, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInauguration of Vidur Brand Store in Nurpur to Promote Local Products

बिजनौर : विदुर ब्रांड स्टोर एवं विदुर कैंटीन का शुभारम्भ

Bijnor News - नूरपुर में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विदुर ब्रांड स्टोर और कैंटीन का उद्घाटन किया गया। यह स्टोर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री करेगा। उद्घाटन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : विदुर ब्रांड स्टोर एवं विदुर कैंटीन का शुभारम्भ

नूरपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार की स्थानीय उत्पादों को महत्ता देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में अपने उत्पाद विक्रय की योजना है। इसी क्रम में नूरपुर ब्लॉक परिसर में विदुर ब्रांड स्टोर एवं कैंटीन की स्थापना की गई है। विकास खंड कार्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विरेन्द्र यादव, खंड विकास अधिकारी दिनेश पाल शर्मा ने उद्घाटन किया।

ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने बताया कि इसका संचालन विदुर विकास परिषद बिजनौर द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही नूरपुर में रोडवेज बस स्टैंड के पास तथा विकास खंड की 40 ग्राम पंचायतों में विदुर ब्रांड स्टोर का शुभारंभ किया गया है। विदुर स्टोर में विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विदुर ब्रांड के बेसन, आटा, खाद्य तेल, मिर्च मसाला, दालें, चिप्स, साबुन, सर्फ, सेनेट्री पेड आदि दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुएं बिक्री हेतू उपलब्ध कराई गई हैं। सलीम अहमद एडीओ आईएसबी ने भी स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर गिरीश चन्द्र प्रधान आंकिक, नीरज कुमार, संजीव कुमार पंचायत सचिव, जावेद अख्तर, छोटन सिंह, मुनेश देवी ब्लॉक मिशन प्रबंधक, बाला देवी, निशा, मनोज देवी, रश्मि देवी, वंदना चौहान, लक्ष्मी, विनोद, प्रियंका, अनिता, बबीता आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।