शाहरुख को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
Bijnor News - कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने दिल्ली में गालिब एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया। शिक्षक शाहरुख खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड का उद्देश्य उर्दू भाषा के...
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से गालिब एकेडमी दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया दिल्ली में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नहटौर के शिक्षक शाहरुख खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार व उन्नति में सहायक बनने वाले शिक्षक को दिया जाता है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में मोहम्मद रिजवान को सरस्वती से प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किया।
इसके साथ- साथ डाक्टर मुहम्मद रिज़वान को सर्वसम्मति से क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।
सम्मान पाने वालों में शाहरुख खान नहटौर, शमीम अहमद धामपुर, गुलज़ार अहमद नूरपुर, गज़ाला रूही कोतवाली, मौ. तैय्यब धामपुर को कौ.उ. एकता संघ द्वारा प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और मेडल देकर नेशलन उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।