Missing Man s Clothes Found After Skull Discovery Tiger Attack Suspected खोपड़ी के बाद लापता युवक के कपड़े भी बरामद , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMissing Man s Clothes Found After Skull Discovery Tiger Attack Suspected

खोपड़ी के बाद लापता युवक के कपड़े भी बरामद

Bijnor News - एक लापता युवक भारत सिंह की खोपड़ी जंगल में मिली थी। इसके बाद कांबिंग के दौरान उसके खून से सने कपड़े भी बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है कि उसकी मौत बाघ या किसी अन्य वन्यजीव के हमले से हुई है। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 1 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
खोपड़ी के बाद लापता युवक के कपड़े भी बरामद

खोपड़ी मिलने के बाद कांबिंग के दौरान लापता युवक के कपड़े भी बरामद होने का दावा किया जा रहा है। रविवार को कालागढ़ रेंज के जंगल में मानव खोपड़ी का कंकाल पड़ा मिला था। बरामद खोपड़ी की शिनाख्त कालागढ़ निवासी बीते सप्ताह से लापता भारत सिंह(40 साल) पुत्र जगराम सिंह के तौर पर की गई थी। पुलिस द्वारा खोपड़ी को कब्जे में लेने के बाद लापता युवक के अन्य अवशेष ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए। वन विभाग तथा पुलिस द्वारा परिजनों के सहयोग से जंगलों में पैट्रोलिंग शुरू की गई। खोपड़ी मिलने के करीब 24 घंटे बाद पैट्रोलिंग के दौरान सोमवार को खून में लथपथ लापता युवक के कपड़े भी बरामद हो गए हैं। इसके बाद लापता भारत सिंह को बाघ अथवा किसी वन्यजीव द्वारा हमला करके मौत के घाट उतारने का अनुमान पूरी तरह पुख्ता माना जा रहा है। थानाध्यक्ष संजीव ममगाई ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कांबिंग के दौरान सोमवार को घटना स्थल के समीप हाथीशाला की दीवार के किनारे से लापता भारत सिंह के खून में लथपथ कपड़े बरामद किए गए हैं। इसके अलावा घटना स्थल के इर्दगिर्द बाघ के पगचिन्ह मौजूद थे तथा कपड़ों की बरामदगी के दौरान विशाल काय बाघ अचानक जीप के आगे आ धमका। घटना स्थल तथा हनुमान मंदिर के आसपास लगातार बाघ की आवाजाही बरकरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।