काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Bijnor News - स्थानीय जामा मस्जिद में जुमा की नमाज के दौरान मुसलमानों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। नमाजियों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा की और भारत सरकार से...

स्थानीय जामा मस्जिद में आज जुमा की नमाज के दौरान मुसलमानों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। नमाज के बाद नमाजियों ने शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से ऐसे हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इस तरह की हिंसक घटनाएं इंसानियत के खिलाफ हैं। उन्होंने एकजुट होकर देश की अखंडता और शांति बनाए रखने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।