कई घंटे से बत्ती गुल, उपभोक्ता परेशान
Bijnor News - कई घंटे से बिजली न आने से नांगल और शहजादपुर के सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया रहा। बिजली विभाग ने मंगलवार को नई उच्च क्षमता की लाइन बदलने का कार्य शुरू किया, लेकिन 30 घंटे बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इसके...

कई घंटे से बिजली न आने से क्षेत्र के सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया रहा। इसके संबंध में बिजली अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं सोफतपुर बिजलीघर से जुड़े नांगल में विभाग द्वारा उच्च क्षमता की बिजली लाइन को बदलने का कार्य मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू किया गया था। लेकिन 30 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी विभाग बिजली की लाइन को बदल नहीं पाया है। जिससे नांगल और शहजादपुर के सैकड़ों घरों की आपूर्ति बंद होने के साथ ही अंधेरा छाया हुआ है। वहीं कई गांव के उपभोक्ता जल निगम की टंकी से सप्लाई न होने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस मामले में विभाग के जेई ध्रुव कुशवाह ने बताया कि लाइन बदलने के दौरान कुछ खंभे बदले जा रहे हैं, लेकिन कुछ ग्रामीण खंभे लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। जिस कारण समय से कार्य समाप्त नहीं हो पा रहा है, खंभे लगाने का प्रयास जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।