- कैंडल मार्च निकालकर मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति प्रार्थना की
Bijnor News - महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज के आह्वान पर सभी समाज के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने...

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज के आह्वान पर सर्व समाज के लोगों एकत्रित हुए और पाकिस्तान का पुतला फूंका साथ ही जमकर नारेबाजी की वहीं कैंडल मार्च निकालकर मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति प्रार्थना की। गुरुवार को देर शाम महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा पंजीकृत के आवाहन पर सर्व समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। पहलगाम की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को दिया। ज्ञापन में पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब देने की मांग। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च किया और मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति प्रार्थना की। इस दौरान टीकम सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, चेयरपर्सन पति दीपक सैनी, अतुल मारवाड़ी, पीयूष चौहान, दर्पण रावल,सोनू चौहान, वरुण अग्रवाल, दीपक चौहान चानू, राजन चौहान, राजेंद्र चौहान, अरविंद चौहान, हिमांशु चौहान, उमेश चौहान, अनिल सिंह,चरन सैनी,अंश राजपूत ,शिवा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।