राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर कार्यवाही की मांग
Bijnor News - राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ भारतीय किसान संघ और भाजपा सहित कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। जसपुर तिराहे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और...

राज्यसभा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में अनेक संगठनों ने सड़क उतरकर कार्यवाही की मांग की है। भारतीय किसान संघ तथा भाजपा सहित अनेक संगठनों ने सपा के राज्यसभा सांसद द्वारा रामजी लाल सुमन द्वारा जो महापुरूषों पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। रविवार को जसपुर तिराहे पर भारतीय किसान संघ के ब्लॉकाध्यक्ष मनीष गुर्जर तथा भाजपा नेता अंकित चौहान की अगुआई में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राणा सांगा पर सपा नेता रामजी लाल सुमन द्वारा की गई टिप्पणी अमर्यादित करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि राणा सांघा किसी विशेष जाति के लिए नहीं लड़े बल्कि उन्होंने सब कुछ न्योछावर करके सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ी थी। महापुरूषों पर असहनीय टिप्पणी को लेकर सर्व समाज में गहरा रोष है। वक्ताओं ने प्रशासन से सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की। मौके पर मौजूद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सुमित राठी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए सांसद रामजी लाल सुमन के पुतले को आग के हवाले किया। मनीष गुर्जर तथा अंकित चौहान के अलावा निर्मल सिह, शुभम रावत, सुमित कुमार, अखिलेश, सुधीर सिरोही, मोहित गहलोत, प्रदीप चौहान, कपिल राजपूत तथा लाखन सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।