मुख्य विकास अधिकारी ने किया ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण
Bijnor News - मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा...

मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को नजीबाबाद तहसील पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, अनुदान व सेवा संबंधित विभिन्न अभिलेखों की जांच की। ग्राम पंचायत लालू वाला धनोरा में अधूरा पड़ा कूड़ा निस्तारण संयंत्र के बारे में उन्होंने बताया कि उसका काफी कार्य अधूरा पड़ा है। पंचायत सचिव के अनुसार ठेकेदार द्वारा अग्रिम धनराशि मांगे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पुनः टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एडीओ पंचायत ऋषि कुमार बीडीओ ज्ञानचंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।